Sourav Ganguly suggests Indian captain Virat Kohli to pick players consistently | वनइंडिया हिंदी

2019-08-25 414

In the first Test between India and West Indies, it came as a big surprise for everyone when Ravichandran Ashwin was not selected in the team. Ashwin has a tremendous record in Test cricket against the West Indies. India's legendary cricketer Sunil Gavaskar was also baffled by absence of Ashwin. Over the past few years, captain Virat Kohli and coach Ravi Shastri have also been criticized for constantly changing the team. Now former captain Sourav Ganguly has also suggested that captain Virat Kohli should give his players 'constant opportunities' to improve their performance.

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुने जाने पर काफी हैरानी जताई गई थी। दरअसल अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तो अश्विन को ना चुने जाने पर टीम मैनेजमेंट को खूब खरी खोटी सुनाई थी। बीते कुछ वर्षों में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की इस बात लेकर आलोचना भी होती रही है कि वह टीम में लगातार बदलाव करते रहते हैं। अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी माना कि कप्तान विराट कोहली को चाहिए कि अपने खिलाड़ियों को 'लगातार मौके' देने चाहिए ताकि उनके प्रदर्शन में निखार आ सके।

#SouravGanguly #ViratKohli #INDvsWI